आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हरभजन सिंह और स्कॉट कुगलेजिन के स्थान पर शार्दूल ठाकुर और मिशेल सैंटनर टीम में आए हैं.

चेन्नई बनाम राजस्थान (Photo Credits- File Photo)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच से पहले दोनों टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने के बाद आ रही हैं. चेन्नई ने अपने घर में कोलकाता को मात दी थी तो वहीं राजस्थान को अपने घर में कोलकाता से हार झेलनी पड़ी थी.

चेन्नई ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. हरभजन सिंह और स्कॉट कुगलेजिन के स्थान पर शार्दूल ठाकुर और मिशेल सैंटनर टीम में आए हैं. राजस्थान ने रियान पराग को पदापर्ण का मौका दिया. संजू सैमसन ने वापसी की है. जयदेव उनादकट भी टीम में लौटे हैं. प्रशांत चोपड़ा, कृष्णप्पा गौतम, एस. मिथुन को बाहर जाना पड़ा है. यह भी पढ़ें- CSK vs RR, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

टीमें :

चेन्नई : महेंद्र सिह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, फॉफ डु प्लेसिस, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, राहुल त्रिपाठी, रियान पराग, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल.

Share Now

\