हैदराबाद. जॉनी बेयरस्टो (114) और डेविड वार्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर बना लिया।यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पूर्व चैम्पियन हैदराबाद को उसके दोनों ओपनर बेयरस्टो और वार्नर ने पहले विकेट के लिए 16.2 ओवर में 185 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की।
आईपीएल में पहले विकेट के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ पहले विकेट के लिए 184 रन की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। आईपीएल में बेंगलोर के लिए अब तक के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्के लगाए। यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: जॉनी बेयरस्टो का आरसीबी पर कहर, 52 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
इस सीजन में बेयरस्टो शतक लगाने वाले दूसरे और वार्नर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 102 नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
Innings Break!
The @SunRisers post a mammoth total of 231/2, courtesy centuries from Bairstow and Warner.
What does @RCBTweets do from here? #VIVOIPL pic.twitter.com/vXwHzZReo0
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
बेयरस्टो के आउट होने के बाद विजय शंकर (9) भी 17.3 ओवर में 202 रन के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। हालांकि वार्नर ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए टीम को दो विकेट पर 231 रन के स्कोर तक पहुंचा।
CENTURY WARNER 😍
Oh what a player! Magnificent innings from @davidwarner31 as he brings up his 4th #VIVOIPL 💯 pic.twitter.com/sGiZ2Wez4R
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
आईपीएल में बेंगलोर के खिलाफ किसी भी टीम का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने धर्मशाला में 2011 में बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए थे।
वार्नर का आईपीएल में यह चौथा शतक है। उन्होंने 55 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। यूसुफ पठान ने नाबाद छह रन बनाए।
The beauty of #VIVOIPL 😍 pic.twitter.com/kqiIE1VyCo
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
आईपीएल में यह तीसरा मौका है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों में शतक जड़ा है। इससे पहले बेंगलोर के विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स ने 2016 में बेंगलुरू में गुजरात लायंस के खिलाफ शतक लगाया था। बेंगलोर की ओर से चहल को एकमात्र विकेट मिला।