आईपीएल 2019: जॉनी बेयरस्टो का आरसीबी पर कहर, 52 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
जॉनी बेयरस्टो (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शानदार बल्लेबाजी कर शतक ठोक दिया है. बताना चाहते है कि जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का आईपीएल (Indian Premier League) करियर में यह पहला शतक है. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने महज 52 गेंद पर शतक ठोककर बैंगलोर (RCB) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. इसके साथ ही आईपीएल में आरसीबी (RCB) के खिलाफ शतक जमाने वाले जॉनी बेयरस्टो छठे खिलाड़ी बन गए हैं.

हैदराबाद के ओपनर्स डेविड वॉर्नर (David Warner) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) क्रीज पर हैं. जॉनी बेयरस्टो 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने वॉर्नर (David Warner) के साथ पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की. यह आईपीएल (IPL) में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. यह भी पढ़े-प्रयास राय बर्मन बने आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी; RCB की तरफ से IPL 2019 में खेलेंगे पहला मैच

वही आईपीएल (IPL 2019) के 11वें मैच में राजीव गांधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का यह पहला आईपीएल हैं. उन्होंने अब तीन मैच खेले हैं. वे सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं. सबसे कम पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और माइकल हसी (Mike Hussy) के नाम हैं. दोनों ने अपनी पहली पारी में ही शतक लगा दिया था.

इस प्रकार है दोनों टीमें:

सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, विजय शंकर, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शिवम दुबे, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, प्रयास राय बर्मन.