प्रयास राय बर्मन बने आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी; RCB की तरफ से IPL 2019 में खेलेंगे पहला मैच
SRH vs RCB (File Photo)

हैदराबाद. आईपीएल 2019 के 11वें मैच में राजीव गांधी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वही आरसीबी (RCB) के प्रयास राय बर्मन (Prayas Ray Barman) ने रविवार को आईपीएल (Indian Premier League) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इतिहास रच दिया. प्रयास आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. बताना चाहते है कि प्रयास (Prayas Ray Barman) ने 16 वर्ष 157 दिन की उम्र में डेब्यू किया.

बता दें कि प्रयास (Prayas Ray Barman) को नवदीप सैनी की जगह आरसीबी (RCB) की टीम में शामिल किया गया. उन्होंने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा. मुजीब ने 17 वर्ष 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: कोहली ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

प्रयास (Prayas Ray Barman) बंगाल के खिलाड़ी हैं और दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ही लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज हैं. वे अभी तक 9 लिस्ट ए मैच में 11 विकेट और 4 टी20 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं.

आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी.

प्रयास राय बर्मन (16 साल 157 दिन)

मुजीब-उर-रहमान (17 साल 11 दिन)

सरफराज खान (17 साल 177 दिन)

प्रदीप सांगवान (17 साल 179 दिन)

वॉशिंगटन सुंदर (17 साल 199 दिन

वही हैदराबाद ने टीम में दो बदलाव किए। नियमित कप्तान केन विलियम्सन और शाहबाज नदीम की जगह मोहम्मद नबी और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया.