IND vs ENG 4th Test 2025: चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत का बढ़ा सिरदर्द, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले चोटिल हुए 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई मुश्किलें
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जाएगा. जिससेसे पहले भारतीय टीम एक गंभीर चोट संकट से जूझ रही है. तीसरे टेस्ट के बाद दोनों टीमों को आराम करने के लिए नौ दिन का समय मिला था, लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के लिए हालात और भी बदतर हो गए. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की. उनकी बल्लेबाजी फिटनेस को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने दर्द के बावजूद उम्दा प्रदर्शन किया था. अब देखना होगा कि वह मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं. भारत बनाम इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का खेल बिगड़ेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम

अर्शदीप सिंह, आकाश दीप और नितीश कुमार रेड्डी हुए चोटिल

पंत के अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला, अभ्यास के दौरान अपने हाथ में कट लगने के कारण बाहर हो सकते हैं. वहीं एजबेस्टन टेस्ट के हीरो आकाश दीप को भी लॉर्ड्स टेस्ट में चोट लगी थी और उनके मैनचेस्टर में खेलने की संभावना बहुत कम है. इससे भी बड़ी चिंता ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की है, जो अभ्यास सत्र में घुटने की चोट का शिकार हो गए हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बाकी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

इन चोटों के चलते भारतीय टीम को चौथे टेस्ट के लिए कम से कम तीन बदलाव करने पड़ सकते हैं. हालांकि कप्तान शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह की वापसी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. अगर टीम संयोजन को जस का तस बनाए रखना है तो ऋषभ पंत, नितीश और आकाश की जगह क्रमश: ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. यह विकल्प सबसे आसान है लेकिन इसमें खिलाड़ियों की व्यक्तिगत गुणवत्ता में गिरावट देखी जा सकती है.

सिर्फ बल्लेबाज करेंगे रिषभ पंत

अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं कर पाते हैं तो भारत उन्हें बतौर विशेषज्ञ बल्लेबाज खिला सकता है, जबकि ध्रुव जुरेल विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. करुण नायर की जगह को लेकर पहले से सवाल हैं, ऐसे में पंत और जुरेल दोनों को खिलाना कोई बड़ी चुनौती नहीं होगी. अगर नितीश की जगह जुरेल आते हैं, तो नायर को भी बनाए रखा जा सकता है या साई सुदर्शन को नंबर तीन पर मौका मिल सकता है.

कुलदीप यादव को मिल सकता हैं मौका

अब तक सीरीज में कुलदीप यादव को कोई भी टेस्ट नहीं खेलने दिया गया है, जबकि वह बुमराह के बाद टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं. नितीश की गैरमौजूदगी कुलदीप के लिए मौका बन सकती है. अगर वॉशिंगटन सुंदर को बाहर कर टीम कुलदीप को शामिल करती है, तो भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है. जो कि विदेशी जमीन पर एक साहसिक फैसला होगा.

अंशुल कांबोज को होगा डेब्यू?

अर्शदीप और आकाश के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने तुरंत घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कांबोज को टीम में बुलाया है. कांबोज का गेंदबाजी एक्शन इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुकूल है और वह एक उपयोगी बल्लेबाज भी हैं, जिससे टीम का टेल मजबूत हो सकता है. अगर प्रसिद्ध कृष्णा प्रभावशाली नहीं दिखे तो कांबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है.