IND U19 vs BAN U19, ACC U19 Asia Cup 2024 Final Scorecard: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश के सामने नतमस्तक हुई भारतीय युवा टीम, बांग्ला टाइगर्स ने 59 रनों से हराकर खिताब पर किया कब्जा

आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ACC U-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बांगलादेश U-19 ने भारत U-19 को 59 रनों से मात दी. बांगलादेश U-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत U-19 टीम हासिल नहीं कर सकी और 139 रन पर सिमट गई.

भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19(Photo: @BCBtigers)

India National Under-19 Cricket Team vs Bangladesh National Under-19 Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एसएससी अंडर19 एशिया कप(ACC U19 Asia Cup) 2024 का फाइनल मैच 08 दिसम्बर(रविवार) को दुबई(Dubai) के दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम(Dubai International Stadium) में खेला गया. आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ACC U-19 एशिया कप 2024 के फाइनल मुकाबले में बांगलादेश U-19 ने भारत U-19 को 59 रनों से मात दी. बांगलादेश U-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे भारत U-19 टीम हासिल नहीं कर सकी और 139 रन पर सिमट गई. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दिया 199 रनों का टारगेट, युधाजित गुहा ने की शानदार गेंदबाजी

बांगलादेश U-19 की ओर से रिजन होसैन ने 65 गेंदों पर 47 रन की अहम पारी खेली. मोहम्मद शिहाब जेम्स ने भी 67 गेंदों में 40 रन बनाए. इसके अलावा फारिद हसन ने 49 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जो टीम के कुल स्कोर को 198 तक पहुंचाने में सहायक रही. भारत U-19 के गेंदबाजों ने संघर्ष किया, लेकिन बांगलादेश के बल्लेबाजों को रोकने में सफल नहीं हो पाए. युधजीत गुहा ने 9.1 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट, हार्दिक राज ने 10 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट और चेतन शर्मा ने 10 ओवरों में 48 रन देकर 2 विकेट झटके.

भारत U-19 के गेंदबाजों द्वारा बांगलादेश के मध्यक्रम को रोकने के बावजूद, उनका प्रयास अंततः कम पड़ा। बांगलादेश की टीम ने 49.1 ओवर में 198 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की. भारत U-19 की ओर से मोहम्मद आमन ने 65 गेंदों पर 26 रन बनाए, जबकि हार्दिक राज ने 21 गेंदों पर 24 रन की तेज पारी खेली. भारत को जब बड़े शॉट्स की जरूरत थी, तो बांगलादेश के गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ दबाव बनाए रखा. बांगलादेश के गेंदबाजों में अजीजुल हकीम तमीम ने 2.2 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट, एमडी इकबाल हसन एमन ने 7 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट और अल फहद ने 8 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

भारत U-19 की टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई. बांगलादेश U-19 ने 59 रन से भारत U-19 को हराकर एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ बांगलादेश ने एशिया कप U-19 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और एक शानदार क्रिकेटिंग प्रतिष्ठा को हासिल किया.

Share Now

Tags

-Dubai acc u19 asia cup ACC U19 Asia Cup 2024 ACC U19 Asia Cup 2024 Final ACC U19 Asia Cup 2024 Final Preview ACC U19 Asia Cup 2024 Final Scorecard asia cup under 19 Bangladesh National Under-19 Cricket Team Bangladesh vs India Chetan Sharma Dubai International Stadium IND U19 vs BAN U19 IND U19 vs BAN U19 Head To Head Records IND U19 vs BAN U19 Key Players To Watch Out IND U19 vs BAN U19 Mini Battle IND U19 vs BAN U19 Scorecard India national under-19 cricket team India National Under-19 Cricket Team vs Bangladesh National Under-19 Cricket Team India National Under-19 Cricket Team vs Bangladesh National Under-19 Cricket Team Match Scorecard India Under 19 vs Bangladesh Under 19 Details India Under 19 vs Bangladesh Under 19 Head to Head Records India Under 19 vs Bangladesh Under 19 Mini Battle India Under 19 vs Bangladesh Under 19 Streaming Team India Under 19 Asia Cup Final Under-19 Asia Cup अंडर19 एशिया कप फाइनल एसएससी अंडर19 एशिया कप टीम इंडिया दुबई दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बांग्लादेश बनाम बनाम भारत बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 हेड टू हेड रिकार्ड्स भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड भारतीय राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम

\