भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज मानसी जोशी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मानसी अब अगले महीने यूएई में खेली जाने वाली महिला टी-20 चैलेंजर का हिस्सा नहीं होंगी. मानसी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव आने के बाद देहरादून में क्वारंटीन में हैं और वह मुंबई नहीं गईं हैं, जहां टी-20 चैलेंजर में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ी 13 अक्टूबर को पहुंच गए थे.
27 साल की मानसी महिला टी-20 चैलेंजर में वेलोसिटी टीम में शामिल थीं और अब उनकी जगह तेज गेंदबाज मेघना सिंह को शामिल किया गया है. महिला टी-20 चैलेंजर टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में चार से नौ नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसमें तीन महिला टीमें-सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी भाग लेंगी.
यह भी पढ़ें- मिताली राज BCCI की अनुबंध सूची में ग्रेड-A से बाहर
मानसी ने 2016 में पदार्पण करने के बाद भारत के लिए अब तक 11 वनडे और आठ टी-20 में मैच खेले हैं.