Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स के पिता पर धर्मांतरण का आरोप, मुंबई की खार जिमखाना क्लब ने कैंसिल की मेंबरशिप

मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक 'खार जिमखाना' ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स की सदस्यता को रद्द कर दिया है. इस कार्रवाई का कारण कुछ सदस्यों का विरोध था, जिन्होंने जेमिमाह के पिता इवान द्वारा क्लब परिसर में “धार्मिक गतिविधियों” का संचालन करने का आरोप लगाया है.

Photo- X/@JemiRodrigues

Jemimah Rodrigues: मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक 'खार जिमखाना' ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स की सदस्यता को रद्द कर दिया है. इस कार्रवाई का कारण कुछ सदस्यों का विरोध था, जिन्होंने जेमिमाह के पिता इवान द्वारा क्लब परिसर में “धार्मिक गतिविधियों” का संचालन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि वहां ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे, जिनका उद्देश्य “कमजोर लोगों” का धर्म परिवर्तन करना था. यह निर्णय रविवार को आयोजित वार्षिक आम बैठक में लिया गया.

खार जिमखाना के अध्यक्ष विवेक देवनानी ने बताया कि 20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित जनरल मीटिंग में लिए गए प्रस्ताव के तहत जेमिमाह की तीन साल की मानद सदस्यता रद्द की गई है.

ये भी पढें: ‘शुगर कोटेड फिलॉसफी’ बेची जा रही है, कमजोर तबकों को निशाना बनाया जा रहा: जगदीप धनखड़ ने धर्मांतरण पर कहा

खार जिमखाना के प्रबंधन समिति के सदस्य शिव मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें पता चला था कि जेमिमाह के पिता एक संगठन, “ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज़” से जुड़े हुए हैं. उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक राष्ट्रपति हॉल को बुक किया था और 35 कार्यक्रम आयोजित किए थे. उन्होंने कहा, “हमें पता था कि वहां क्या हो रहा था. देशभर में धर्मांतरण की खबरें आती हैं, लेकिन यह सब हमारे सामने हो रहा था. वहां डांस हो रहा था, महंगा म्यूजिक उपकरण था और बड़े स्क्रीन लगाए गए थे.”

खार जिमखाना के संविधान के नियम 4ए के अनुसार, यहां किसी भी धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है. पूर्व अध्यक्ष नितिन गाडेकर ने बताया कि एक स्टाफ सदस्य ने उन्हें इन “धार्मिक गतिविधियों” के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, “मैं, मल्होत्रा और कुछ अन्य सदस्यों ने वहां जाकर देखा. वहां अंधेरा था, ट्रांस म्यूजिक बज रहा था और एक महिला कह रही थी, ‘वह हमें बचाने आ रहा है.’ मुझे हैरानी हुई कि जिमखाना इसे कैसे अनुमति दे सकता है. हमने इसका विरोध किया और सदस्यता रद्द करने का निर्णय लिया.” साल 2023 में, खार जिमखाना ने जेमिमाह रोड्रिग्स को सदस्य बनने और उसकी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए आमंत्रित किया था.

Share Now

\