IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया धमाल, लेकिन आईपीएल में आने के बाद हुए फ्लॉप
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 15 फरवरी: देश में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया. इसके पश्चात् पहले सीजन से ही इस लीग की धूम पूरे विश्व में मचने लगी. आईपीएल में मौजूदा समय के लगभग सभी दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा हैं या हो चूके हैं. इस प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में कई युवा और दिग्गज खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से धमाल मचाने में कामयाब रहे हैं तो वहीं क्रिकेट जगत के कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट में अपनी साख के हिसाब से प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे. ऐसे में बात करें क्रिकेट जगत के उन चुनिंदा तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर तो खूब वाहवाही लूटी लेकिन आईपीएल में फ्लॉप रहे तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly):

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने देश के लिए 311 वनडे मैच खेलते हुए 300 पारियों में 11363 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 22 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 113 मैच खेलते हुए 188 पारियों में 42.2 की एवरेज से 7212 रन बनाए हैं. वहीं बात करें आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बारे में तो यहां उनका बल्ला ज्यादातर खामोश ही रहा. गांगुली ने आईपीएल में कई टीमों के लिए खेलते हुए 59 मैच की 56 पारियों में 25.4 की एवरेज से 1349 रन बनाए हैं. गांगुली का स्ट्राइक रेट इस दौरान 107 का रहा. इंटरनेशनल क्रिकेट में गांगुली की जो साख है उस हिसाब से आईपीएल में उनका यह प्रदर्शन सही नहीं कहा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: यहां पढ़ें आईपीएल 2021 की नीलामी में हिस्सा ले रहे सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी की पूरी कहानी

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की धुरी चेतेश्वर पुजारा का भी बल्ला आईपीएल में अधिकतर समय पर खामोश ही रहा है. नतीजन पिछले कुछ सीजन से कोई फ्रेंचाइजी अब उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए ज्यादा जोर लगाते हुए भी नजर नहीं आती है. पुजारा ने आईपीएल में 30 मैच खेलते हुए 22 पारियों में 20.5 की एवरेज से महज 390 रन बनाए हैं. आईपीएल में पुजारा के नाम एक अर्धशतक दर्ज है.

माइकल क्लार्क (Michael Clarke):

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का आता है. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट के मैदान में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं, लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला हमेशा खामोश ही रहा. क्लार्क ने आईपीएल में छह मैच खेलते हुए छह पारियों में 16.3 की एवरेज से 98 रन बनाए हैं. क्लार्क का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 41 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल खेलना चाहते थे Joe Root, इस वजह से नहीं कराते रजिस्ट्रेशन

बात करें माइकल क्लार्क के इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट मैच खेलते हुए 198 पारियों में 8643 रन, 245 वनडे मैच खेलते हुए 223 पारियों में 44.6 की एवरेज से 7981 रन और 34 T20 क्रिकेट मैच खेलते हुए 28 पारियों में 21.2 की एवरेज से 488 रन बनाए हैं.