IPL 2021 के शुरूआती मुकाबलों में ही इन युवा भारतीय खिलाड़ियों ने लोगों के दिलों पर किया राज, टीम इंडिया में जल्द मिल सकता है मौका
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का खुमार लगभग पूरी दुनियां में छा चूका है. इस सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को पूर्व आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच चेन्नई में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा बिखेरा.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन का खुमार लगभग पूरी दुनियां में छा चूका है. इस सीजन का पहला मुकाबला नौ अप्रैल को पूर्व आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों ने भी अपना जलवा बिखेरा. ऐसे में बात करें आईपीएल 2021 के छह मैच बीत जानें के बाद ऐसे भारतीय युवा खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीजन उम्दा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
हर्षल पटेल (Harshal Patel):
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खेमे में पहुंचे हरियाणा के ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. पटेल ने मुंबई के खिलाफ जहां पांच विकेट चटकाए, वहीं हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने अहम मौकों पर दो विकेट चटकाए. पटेल के अंदर वो सारी काबिलियत नजर आ रही है जो एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी में होनी चाहिए. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि पटेल का प्रदर्शन आगे के मैचों में भी इसी तरह जारी रहेगा और वह जल्द ही देश के लिए नीली जर्सी में भी खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Ravichandran Ashwin के लिए आज का दिन खास, 1 विकेट चटकाते ही T20 क्रिकेट में हासिल कर लेंगे यह खास मुकाम
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda):
घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा क्रिकेट टीम (Baroda Cricket Team) के लिए खेलने वाले 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंद में 64 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. हुड्डा ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान कई आकर्षक बड़े शॉट भी लगाए जिसे देख सभी लोग आश्यर्चचकित रहे गए. ऐसे में अगर हुड्डा का प्रदर्शन क्रिकेट के मैदान में इसी तरह जारी रहा तो वह जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं.
चेतन सकारिया (Chetan Sakariya):
राजस्थान रॉयल्स के 22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने अपने आईपीएल डेब्यू मुकाबले में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए सबको चौका दिए है. सकारिया ने पंजाब के खिलाफ जिस तरीके से गेंदबाजी की उसे देख वो दिन दूर नहीं जब वह भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- IPL: भारत के इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक
देवदत्त पदिककल (Devdutt Padikkal):
कर्नाटक के युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पदिककल ने बीते सीजन बैंगलौर के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांच अर्धशतक लगाए थे. मौजूदा सीजन में उन्होंने अबतक महज एक मैच खेला है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी प्रतिभा को देख ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दे सकते हैं.
बता दें कि देवदत्त पदिककल ने अबतक आईपीएल में 16 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 30.2 की एवरेज से 484 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.5 का रहा है. आईपीएल में उनके नाम पांच अर्धशतक दर्ज है.