RR vs DC 7th IPL Match 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के सातवें मुकाबले में आज संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. इस मुकाबले में अगर दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह T20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले खास खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे.
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने T20 प्रारूप में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 52, आईपीएल में 139 और घरेलू T20 क्रिकेट में 58 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अगर वह आज एक और सफलता प्राप्त करने में कामयाब होते हैं तो वह अपने पूरे T20 क्रिकेट करियर में 250 विकेट पूरा कर लेंगे. अश्विन के नाम फिलहाल 249 विकेट दर्ज है.
यह भी पढ़ें- IPL: भारत के इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में लगाए हैं सबसे तेज अर्धशतक
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 78 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 146 पारियों में 24.7 की एवरेज से 409 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 19 बार चार और 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 150, T20I क्रिकेट में 52 और आईपीएल में 139 विकेट चटकाए हैं.
वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक टेस्ट क्रिकेट मैच में 78 मैच खेलते हुए 109 पारियों में 27.9 की एवरेज से 2656 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 675, T20I क्रिकेट में 123 और आईपीएल में 412 रन बनाए हैं.