IPL में ताबड़तोड़ शतक लगाने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला भारतीय T20I टीम में जगह

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें से पहले इस सीजन कुल 29 मुकाबले खेले गए. इस दौरान कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले की धमक से लोगों को खुब प्रभावित किया.

आईपीएल (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 24 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 14वां सीजन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की वजह से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल 2021 के स्थगित किए जानें से पहले इस सीजन कुल 29 मुकाबले खेले गए. इस दौरान कई बल्लेबाजों ने अपने बल्ले की धमक से लोगों को खुब प्रभावित किया. हर साल की तरह इस साल भी खिलाड़ियों ने ना सिर्फ बेहतरीन पारियां खेली, बल्कि एक कदम आगे बढ़ते हुए यादगार शतक भी लगाया. ऐसे में बात करें आईपीएल इतिहास के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक तो लगाया, लेकिन उन्हें कभी भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट मैच खेलने का मौका नहीं मिला तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha):

भारतीय क्रिकेट टीम के 36 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कई टीमों के लिए खेलते हुए 1987 रन बनाए हैं. साहा ने साल 2014 के फाइनल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा. साहा के इस बेहतरीन पारी के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि उन्हें भारतीय टीम के लिए भी T20I क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिले, लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में चला भारतीय खिलाड़ियों का जादू तो कई दिग्गजों के टूटेंगे बड़े रिकॉर्ड

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस मशहूर टूर्नामेंट में अबतक 126 मैच खेलते हुए 101 पारियों में 25.1 की एवरेज से 1987 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है. साहा का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 131.2 का है.

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal):

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का आता है. अग्रवाल का आईपीएल के लगभग हर सीजन में शानदार प्रदर्शन रहता है, इसके बावजूद उन्हें अबतक भारतीय टीम के लिए T20I क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. अग्रवाल ने साल 2020 में पंजाब के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से यूएई में शुरू हो सकते हैं आईपीएल के बाकी बचे मैच-रिपोर्ट

बात करें मयंक अग्रवाल के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में अबतक 95 मैच खेलते हुए 90 पारियों में 22.7 की एवरेज से 1950 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है. अग्रवाल का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 135.1 का है.

पॉल वलथाटी (Paul Valthaty):

37 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर पॉल वलथाटी ने आईपीएल 2011 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कुल 400 से भी अधिक रन बनाए. वलथाटी के बल्ले से इस दौरान धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 120 रन की बेहतरीन शतकीय पारी भी निकली, लेकिन वह अपने इस शानदार प्रदर्शन को आगे कायम नहीं रख सके. नतीजन जल्द ही वह क्रिकेट के इस चकाचौंध भरी दुनिया से बाहर हो गए.

पॉल वलथाटी ने आईपीएल में 23 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 22.9 की एवरेज से 505 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL: विश्व के इन 3 बल्लेबाजों ने आईपीएल के एक सीजन में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के

इसके अलावा कर्नाटक के 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी देवदत्त पाडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने इस साल आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार शतक जड़ा. पाडिक्कल के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें इस दौरे पर देश के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा.

Share Now

\