IPL 2021: सीएसके का स्टार खिलाड़ी पहुंचा चेन्नई, जल्द रवाना होगी टीम दुबई
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 11 अगस्त: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के बचे हुए मुकाबलों में शिरकत करने के लिए चेन्नई (Chennai) पहुंच चूके हैं. उनकी फ्रेंचाइजी ने इन इस खबर की पुष्टि करते हुए आगामी सीजन के लिए उनका स्वागत किया है. चेन्नई पहुंचने के बाद रैना कुछ दिन क्वांरटीन रहेंगे. इसके पश्चात् वह जल्द ही टीम के साथ दुबई (Dubai) के लिए रवाना होंगे.

बता दें आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (Emirates Cricket Board) ने एक बैठक के दौरान फैसला लिया है कि बचे हुए सारे मुकाबले दुबई, शारजाह और अबु धाबी में आयोजित किए जाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल के लिए शुरू की तैयारियां, जमकर की बैटिंग प्रैक्टिस

इससे पहले आईपीएल 2021 की शुरुआत इस बार देश में हुई, लेकिन कई टीमों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस सामने आने के बाद इसे चार मई को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल 2021 में दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे.

आईपीएल के 14वें सीजन के टलते वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचों के बाद छह जीत के साथ 12 अंक लेकर पहले स्थान पर स्थित थी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने सात मुकाबलों के बाद पांच जीत के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज थी. इसके अलावा कोहली की टीम आरसीबी तीसरे स्थान पर स्थित है.