Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर भारी जीत के साथ एशियाई खेल 2023 के फाइनल में पहुंच गई. भारत ने मैच में पाकिस्तान को 61-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इससे यह भी सुनिश्चित हो गया है कि भारत इस प्रतियोगिता का समापन कम से कम सिल्वर मेडल के साथ करेगा. भारत अब फाइनल में ईरान बनाम चीनी ताइपे प्रतियोगिता के विजेता से भिड़ेगा.
ट्वीट देखें:
INDIA in FINAL 😍
Men Kabaddi: India thrash Pakistan 61-14 in Semis. #AGwithIAS #IndiaAtAsianGames pic.twitter.com/zbD0L70jLB
— India_AllSports (@India_AllSports) October 6, 2023











QuickLY