IND vs IRE ICC T20 World Cup 2024: भारतीय तेज गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रन पर समेटा, हार्दिक पंड्या को मिला 3 विकेट

भारत के तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को बुधवार को 96 रन पर समेट दिया

भारत बनाम आयरलैंड( Photo Credit: Twitter/@BCCI)

IND vs IRE ICC T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क, पांच जून भारत के तेज गेंदबाजों की चौकड़ी ने उछाल लेती पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में आयरलैंड को बुधवार को 96 रन पर समेट दिया. अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि हार्दिक पंड्या ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये और मोहम्मद सिराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया. भारत के चौतरफा तेज आक्रमण को मिल रही स्विंग, सीम और अतिरिक्त उछाल के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके. भारत के लिये 16 में से 14 ओवर तेज गेंदबाजों ने फेंके. यह भी पढ़ें:  भुलक्कड़ कप्तान! आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के टॉस के समय रोहित शर्मा भूले टीममेट्स का नाम, देखें वीडियो

आयरलैंड के लिये जेरेथ डेलानी (14 गेंद में 20 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं जा सका. डेलानी की पारी की बदौलत आयरलैंड टीम 100 रन के आसपास पहुंची. इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. अर्शदीप ने सफेद कूकाबूरा से बेहतरीन गेंदबाजी करके सटीक लैंग्थ पकड़ी जिससे पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को काफी मुश्किलें पेश आई.

दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज ने भी दबाव बनाये रखा. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बल्ले पर गेंद नहइीं आ रही थी. स्टर्लिंग ने एक अच्छी लैंग्थ वाली गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया.

बालबर्नी को अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया. पावरप्ले में आयरलैंड के दो विकेट सिर्फ 26 रन पर गिर गए थे और इस दबाव से टीम निकल ही नहीं सके.पंड्या दूसरे बदलाव के तौर पर गेंदबाजी के लिये आये और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा. वहीं बुमराह का बाउंसर हैरी टेक्टर को दस्ताने पर लगा और लगभग सिर से टकराते हुए बचा.

हाल ही में पाकिस्तान को टी20 श्रृंखला में हराने वाली आयरलैंड की टीम के छह विकेट 49 रन पर गिर गए थे. आयरलैंड की पारी में पंड्या ने पूरे चार ओवर डाले और बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे रोहित को आगामी मैचों में हालात के अनुरूप एक अतिरिक्त बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारने का मौका मिल सकता है. उन्होंने तीनों विकेट अलग अलग गेंदों पर लिये. पहला विकेट स्विंग पर, दूसरा सीम पर और तीसरा अतिरिक्त उछाल पर मिला.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland vs South Africa 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को दिया 344 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रिस्टन स्टब्स ने महज 81 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ 112 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

South Africa Women Beat West Indies Women, 3rd Match Scorecard: तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से रौंदा, कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मिन ब्रिट्स ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी; यहां देखें SA W बनाम WI W के मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs New Zealand Women, 4th Match Key Players To Watch: टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी न्यूजीलैंड, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

South Africa Women vs West Indies Women, 3rd Match Scorecard: तीसरे टी20 में नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बल्लेबाजों की तोड़ी कमर, साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को महज 118 रनों पर रोका; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\