'Kohli Goes Down the Ground…' डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन हर्षा भोगले की आइकॉनिक कमेंट्री के साथ भारत आर्मी ने विराट कोहली के लिए लगाया स्पेशल बैनर, देखें तस्वीर

IND vs AUS, WTC 2023 Final: फैंस हर्षा भोगले की स्पेशल कमेट्री को नहीं भूलेंगे क्योकि जब विराट कोहली ने पिछले साल भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी 20 विश्व कप में यादगार छक्के के लिए हारिस रऊफ को मैदान में उतारा था. उस शॉट पर प्रतिक्रिया देते हुए भोगले ने कहा था, 'कोहली मैदान से नीचे चला जाता है. कोहली मैदान से बाहर चला जाता है.' और यही बात डब्ल्यूटीसी 2023 के चौथे दिन भारत आर्मी द्वारा स्टार इंडिया बल्लेबाज के बैनर पर दिखाई गई थी. इस आइकॉनिक बैनर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

ट्वीट देखें: