India (W) vs South Africa (W): भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जाएगी वनडे और T20 सीरीज, जल्द जारी होगा शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच अगले माह पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच और तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेली जाएगी. खबरों की माने तो दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारत में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही आगामी मैचों के लिए समय-सारणी घोषित करने वाली है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 1 जनवरी: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच अगले माह पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच और तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेली जाएगी. खबरों की माने तो दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारत में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) जल्द ही आगामी मैचों के लिए समय-सारणी घोषित करने वाली है.

बता दें इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी मुकाबला आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप 2020 (ICC Women's T20 World Cup 2020) में खेली थी. खबर के मुताबिक दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला करीब एक महीने से उपर होगी. वहीं बताया जा रहा है कि देश में मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मैच बीसीसीआई एक ही शहर में आयोजित कर सकती है.

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप से पहले अक्षय कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टेन हरमनप्रीत कौर को दी जन्मदिन की बधाई, देखें स्पेशल Video

अफ्रीकी महिला खिलाडियों को भारत आने के बाद बायो बबल नियमों का भी कड़ाई से पालन करना होगा. इससे पहले सभी खिलाडियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. एक अधिकारी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि जल्द ही दोनों टीमों के बीच सीरीज की घोषणा की जाएगी और जल्द ही तारीखों का भी ऐलान किया जाएगा.

Share Now

\