ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले भारत बनाम इंग्लैंड, महिला टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. इसी के साथ टीम इंडिया फाइनल में में पहुंच गई है. टीम इंडिया अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रही जिसके चलते वह फाइनल में पहुंची हैं. यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले कभी भी टीम फाइनल में नहीं पहुंची थी. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.
इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद्द होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए ग्रुप स्तर के परिणामों के ध्यान में रखते हुए फाइनल में जाने वाली टीम का ऐलान किया गया. मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनता देख मैच रद्द कर दिया गया.
☔ MATCH ABANDONED ☔
For the first time in their history, India have qualified for the Women's #T20WorldCup final 🇮🇳 pic.twitter.com/88DHzqTbnK
— T20 World Cup (@T20WorldCup) March 5, 2020
फाइनल में भारत का सामना दक्षिण या आस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है. वैसे ये मैच भी उसी मैदान पर खेला जाना है. अगर ये मैच भी रद्द हुआ तो दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.