India Women Scenario For Semi Final: डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार जीत से बिगड़ा टीम इंडिया के सेमीफाइनल का रास्ता! अब भारत को करना होगा ये काम; एक क्लिक पर समझें पूरा गणित

महिला वर्ल्ड कप 2025 में खेल रहीं सात टीमों में से अब तीन ही सेमीफाइनल में जा सकेंगी. वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल (Womens World Cup Points Table) में फिलहाल टॉप-4 में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया मौजूद हैं. नीचे देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के अंतिम-4 में क्वालीफाई करने के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल का समीकरण कैसा है?

भारत महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

World Cup Semifinal Qualification Scenario India: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला आज यानी 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr YS Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंडिया को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया सात पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में पहले पायदान पर है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में जाने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. यह भी पढ़ें: Sri Lanka Women vs South Africa Women, ICC Womens World Cup 2025 18th Match Pitch Report And Weather Update: कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगी रनों की बारिश या श्रीलंका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

महिला वर्ल्ड कप 2025 में खेल रहीं सात टीमों में से अब तीन ही सेमीफाइनल में जा सकेंगी. वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल (Womens World Cup Points Table) में फिलहाल टॉप-4 में ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया मौजूद हैं. नीचे देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के अंतिम-4 में क्वालीफाई करने के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल का समीकरण कैसा है?

टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल का समीकरण

टीम इंडिया अभी पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम इंडिया ने अबतक इस टूर्नामेंट में चार मैचों में दो जीत दर्ज की हैं और दो मैचों में हार मिली है. टीम इंडिया के अभी भी तीन मैच बाकी हैं, जो इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने हैं.

टीम इंडिया अगर अपने अगले तीनों मैच जीत जाती है, तो 10 अंकों के साथ वो आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. तीनों मैच जीतकर टीम इंडिया की अन्य टीमों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी.

टीम इंडिया अगले तीन मुकाबलों में से दो मैच जीत पाता है, तो उसके आठ अंक हो जाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया को सुनिश्चित करना होगा कि कोई दूसरी टीम भी आठ अंकों तक पहुंचे तो टीम इंडिया का नेट रन रेट बेहतर रहे. टीम इंडिया अभी बेहतर स्थिति में है क्योंकि टीम इंडिया का नेट रन रेट +0.682 है जबकि टेबल में उससे नीचे मौजूद सभी टीमों का नेट रन रेट नेगेटिव है.

वहीं टीम इंडिया अगर अगले तीन मैचों में से महज एक मैच जीत पाती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया को ना केवल नेट रन रेट बेहतर रखना होगा बल्कि अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.

टीम इंडिया के बाकी मैच कब खेले जाएंगे?

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया चार मैच खेल चुकी है. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होगा. उसके बाद 23 अक्टूबर को टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से टक्कर लेना है, ये दोनों मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. वहीं लीग स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होगा.

Share Now

\