Ind vs WI: BCCI ने पहले वनडे मैच के लिए भारतीय टीम का किया एलान, ऋषभ पंत करेंगे डेब्यू

टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को धुल चटाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से वेस्टइंडीज को वनडे सीरिज में रौदनें के लिए तैयार है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

Ind vs WI: टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज को धुल चटाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से वेस्टइंडीज को वनडे सीरिज में रौदनें के लिए तैयार है. BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर से शूरू होने पहले वनडे मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को पांच मैचों की सीरीज का पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा. नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान इस मैच से वापसी कर रहे हैं. आपको हम बता दें कि इस वनडे सीरिज से पहले नियमित भारतीय कप्तान कोहली ने एशिया कप में ब्रेक लिया था.

टीम चयनकर्ताओं ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस सीरिज से वन-डे में डेब्यू करने का मौका दिया है. पंत को बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है. जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के हाथों में होगी. इसके अलावा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा को भी पहले वन-डे में मौका दिया गया है. वहीं तेज गेंदबाजी का अगुवाई उमेश यादव और मोहम्मद शमी के कंधो पर होगा.

टीम इंडिया के ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और रोहित शर्मा के कंधों पर सौंपी गई है. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल के हाथ निराशा लगी हैं क्योंकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. तीसरे क्रम पर कप्तान कोहली और चौथे क्रम पर अंबाती रायुडू खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पिच हिटर की जिम्मेदारी क्रमशः पंत और एमएस धोनी के उपर होगा.

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के कंधों पर होगी. तेज गेंदबाजी का जिम्मा उमेश यादव और मोहम्मद शमी के कंधों पर रहेगा. अब यह मैच के समय ही पता चलेगा कि खलील अहमद को अंतिम एकादश में मौका मिलेगा या नहीं.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

India Women Beat West Indies Women, 3rd T20I Match Scorecard: तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

\