India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 336 गेदों का सामना कर 33 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 254 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली. इस दौरान कोहली ने कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 7000 रन भी पूरा किया.
7000 रन बनाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में 47वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस दौरान कोहली ने यह आकड़ा 55.10 के एवरेज से प्राप्त किया. इस मामले में कोहली से उपर वॉल्टर हैमंड (Walter Hammond) 58.45, गैरी सोबर्स (Garry Sobers) 57.78, कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) 57.40, जाक कालिस (Jacques Kallis) 55.10 की एवरेज से 7000 रन का आकड़ा प्राप्त किया है. यह भी पढ़ें- विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, महज कुछ रन बनाते ही डॉन ब्रैडमैन, सनथ जयसूर्या समेत चार दिग्गज खिलाड़ियों का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
Highest Test batting average
Min 7000 runs
58.45 - Walter Hammond
57.78 - Garry Sobers
57.40 - Kumar Sangakkara
55.37 - Jacques Kallis
55.10 - Virat Kohli#IndvSA #IndvsSA
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) October 11, 2019
बता दें कि शुक्रवार को भारतीय कप्तान ने अपनी दोहरी शतकीय पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में दिलीप वेंगसरकर (6868), इंग्लैंड के लियोनार्ड "लेन" हटन (6971), श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (6973), ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (6973), जो रूट (7043) और डॉन ब्रैडमैन (6996) को रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ा.