विराट कोहली बनें T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

विराट कोहली अपने इस उम्दा प्रदर्शन के साथ ही T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी गए. कोहली के नाम T20 क्रिकेट में अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन हो गए हैं. वहीं पिछले कुछ समय से शीर्ष पर चल रहे भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 2nd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेले गए आज दूसरे T20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 72 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. कोहली ने इस पारी के लिए 52 गेदों का सामना किया और इस दौरान चार चौके और तीन शानदार छक्के भी लगाए.

विराट कोहली अपने इस उम्दा प्रदर्शन के साथ ही T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी गए. जी हां कोहली ने नाम T20 क्रिकेट में अब 71 मैचों की 66 पारियों में 2441 रन हो गए हैं. वहीं पिछले कुछ समय से शीर्ष पर चल रहे भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा के नाम T20 क्रिकेट में 2434 रन दर्ज है. बता दें कि रोहित ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 97 मैच खेले हैं.

T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-

1- विराट कोहली (2441 रन)

2- रोहित शर्मा (2434 रन)

3- मार्टिन गुप्टिल (2283 रन)

4- शोएब मलिक (2263 रन)

5- ब्रेंडन मैकुलम (2140 रन)

6- मोहम्मद शहजाद (1936 रन)

7- जेपी डुमिनी (1934 रन)

8- मोहम्मद हफीज (1908 रन)

9- तिलकरत्ने दिलशान (1889 रन)

बता दें कि आज के मैच में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास नहीं चला और वह दो छक्कों की मदद से 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो हुए. रोहित शर्मा का विकेट अफ्रीकी ऑलराउंडर आंदिले फेहुलक्वायो ने लिया.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\