IND vs SA 2nd T20I 2019: विराट के तूफान में उड़ी अफ्रीकी टीम, भारत ने सात विकेट से रौंदा
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 2nd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेले गए आज दूसरे T20 मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को सात विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

विराट कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 31 गेदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रोहित शर्मा ने 12, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 4 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली. मेहमान टीम के लिए बजरेन फॉट्यूइन, तबरेज शम्सी और आंदिले फेहुलक्वायो को क्रमशः एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले आज टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित ओवरों में भारत के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 150 रनों का लक्ष्य रखा था. अफ्रीका के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेदों का सामना करते हुए आठ चौके की मदद से 52 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. बता दें क्विंटन डी कॉक के T20 क्रिकेट करियर का यह तीसरा अर्द्धशतक रहा. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd T20I 2019: क्विंटन डी कॉक का अर्द्धशतक, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 150 रन का लक्ष्य

क्विंटन डी कॉक के अलावा अपने T20 क्रिकेट करियर का डेब्यू मैच खेल रहे टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने भी 43 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्के की मदद से 49 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. हालांकि वह अपने डेब्यू मैच में ही अर्द्धशतक लगाने से मात्र एक रन से चुक गए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रीज हैड्रिक्स ने 6, रासी वान डर डुसैन ने 1, डेविड मिलर ने 18, ड्वायन प्रीटोरियस ने नाबाद 10 और आंदिले फेहुलक्वायो ने नाबाद 8 रन बनाए.

भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में मात्र 22 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. चहर के अलावा नवदीप सैनी, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.