India vs South Africa 1st Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम मेहमान टीम पर पहले दिन का खेल रोके जानें के बाद दबाव बनाने में कामयाब रही. टीम इंडिया ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक 59.1 ओवर के बाद 202 रन बना लिए थे. टीम के लिए टेस्ट मैच में पहली बार पारी का आगाज कर रोहित शर्मा ने 115 और मयंक अग्रवाल ने 84 रन बनाए थे.
मैच के दूसरे दिन खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर प्रैक्टिस की. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर वेबसाइट पर भी अपलोड है. इस वीडियो में पहले दिन के आकर्षण रहे रोहित शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल और रविचंद्रन अश्विन पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका पूरा, टीम इंडिया 202/0
How much more can the Indian batsmen post on the board? Will #TeamIndia bowlers come into play later in the day? Lots to look forward on Day 2 in Vizag #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/ZVvVYTXdgL
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है.