India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019: रोहित शर्मा ने धोनी को पछाड़कर हासिल किया ये बड़ा मुकाम

भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 136 रनों की साझेदारी की.

एमएस धोनी और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 136 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल को 57 रन के निजी स्कोर पर वहाब रियाज ने पवेलियन वापस भेजा. रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने आज के मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) को पछाड़कर एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया. रोहित शर्मा ने आज के मैच में अभी तक 3 छक्के मारे हैं. हसन अली की गेंद पर छक्का लगाते ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके द्वारा मारे गए छक्कों का आकड़ा 356 तक पहुंच गया.

एम एस धोनी ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 355 छक्कें मारे हैं. रोहित ने बाद में दो और छक्कें लगाए. अब वह भारत की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कें लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एक नजर डालिए इस सूची पर:-

रोहित शर्मा - 358

एमएस धोनी- 355

सचिन तेंदुलकर- 264

युवराज सिंह- 251

सौरव गांगुली-247

वीरेंद्र सहवाग- 243

यह भी पढ़ें:- India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019: विराट कोहली का हुआ शानदार स्वागत, वीडियो देखकर जल भुन जाएंगे पाकिस्तानी फैन्स

आपको बता दें कि रोहित शर्मा अपना शतक पूरा कर चुके हैं. उन्होंने 85 गेंदों पर 3 छक्कों और 9 चौक्कों की मदद से  100 रन पूरे किए हैं. वह इस समय क्रीज पर मौजूद है और उनके साथ कप्तान विराट कोहली खेल रहे हैं. भारत की स्थिति इस समय काफी मजबूत है और उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय टीम पाकिस्तान को 300 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देगी.

Share Now

\