आज वर्ल्ड कप 2019 (World Cup) में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मैच खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में बिना कोई विकेट खोए 105 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा और केएल राहुल इस वक्त क्रीज पर मौजूद है. रोहित ने महज 34 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिए थे मगर आज किस्मत ने उनका साथ दिया. पाकिस्तान फील्डर्स ने उन्हें 2 जीवनदान दिए. 9वें और 10वें ओवर में पाकिस्तानी टीम ने रोहित को दो बार रन आउट करने का मौका गंवा दिया.
पाकिस्तान के खिलाड़ियों का फील्डिंग में खराब प्रदर्शन देखकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर यूजर्स ने इसे लेकर कई मजेदार मीम्स शेयर किए हैं. एक नजर डालिए इन ट्वीट्स पर:-
Pakistani fielders today#IndiaVsPakistan #INDvPAK pic.twitter.com/dVCTzBlEsk
— Vshal (@ReelSloth) June 16, 2019
Pakistani fans after seeing there fielding #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/v2AAho92oA
— M Sajid Ali 🇵🇰🇹🇷🇸🇦 (@MSajidAli40) June 16, 2019
#IndiaVsPakistan Indian fans when Pakistan fielder missed 2 Golden opportunity to Run Out Rohit Sharma pic.twitter.com/vkKumN9x5d
— Gagan (@GaganAlmighty) June 16, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान और भारत का वर्ल्ड कप में 6 बार आमना-समाना हो चुका है. सभी मैचों में भारतीय टीम को विजय प्राप्त हुई थी. आज जहां भारतीय टीम 7वीं बार जीत हासिल करना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ विश्व कप में अपना पहला मैच जीतना चाहेगा. वैसे आज के मैच में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही थी मगर अभी तक मैच में किसी तरह की रुकावट नहीं आई है.