India Vs Pakistan Free Hit Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. मगर इस मैच में एक बड़ा विवाद भी हुआ, जिसकी चर्चा अब तक चल रही है. नोबॉल और फ्री हिट कंट्रोवर्सी पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. Shopping Stopped For King Kohli: कोहली की तूफानी पारी ने रोक दी थी दिवाली की शॉपिंग, जैसे थम गया हो पूरा देश, UPI ट्रांजेक्शन भी प्रभावित
आखिरी ओवर में जब टीम इंडिया को 16 रन चाहिए थे. तब मोहम्मद नवाज ने कोहली को फुलटॉस बॉल डाली, जिसे अंपायर ने कमर से ऊपर होने की वजह नोबॉल दे दिया. पाकिस्तानी फैन्स का मानना है कि यह नोबॉल नहीं थी. वहीं दूसरा विवाद फ्री हिट के लेकर हुआ. इस पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए थे, लेकिन बॉल बाउंड्री की ओर चली गई, जिसकी वजह से कोहली ने दौड़कर तीन रन ले लिए. अंपायर ने इसे बाय के रन करार दिया, जबकि पाकिस्तानी प्रशंसकों का मानना है कि यह नियम के खिलाफ रन हैं.
अंपायर साइमन टॉफेल ने दिया कारा जवाब
इस विवाद पर 5 बार के अंपायर ऑफ द ईयर रहे साइमन टॉफेल ने पाकिस्तानी सपोटर्स को करारा जवाब दिया है. टॉफेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद ज्यादातर ने मुझे वह फ्री हिट पर लिए गए कोहली के आउट होने और उसके बाद रन लेने के बारे में समझाने के बारे में कहा था.'
Simon Taufel puts an end to dead-ball controversy!#INDvsPAK #T20WorldCup #SimonTaufel pic.twitter.com/7WW7Gk0Lal
— Siddharth Thakur (@fvosid) October 24, 2022
टॉफेल ने कहा, 'अंपायर का बाय का रन देने का फैसला सही था, बल्लेबाज ने बॉल स्टम्प पर लगने के बाद तीसरे व्यक्ति (फील्डर) के पास जाने से पहले तक तीन रन दौड़ लिए थे. पहले तो फ्री हिट पर बल्लेबाज आउट नहीं हो सकता. साथ ही स्टम्प पर बॉल लगने से उसे डेड करार नहीं दे सकते. बॉल खेल में बनी हुई थी और बाय के नियम के तहत सभी शर्तें भी लागू थीं.'