दुबई. एक दिन पहले हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती नजर आ रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप के ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में बुधवार को पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 43.1 ओवर में 162 रन पर ढेर कर दिया और फिर 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबाती रायडू ने नाबाद 31 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और फखर जमान ने एक-एक विकेट हासिल किए. यह भी पढ़े-एशिया कप: भारत को मिला 163 रनों का लक्ष्य, भुवी-केदार जाधव को मिले 3-3 विकेट
#AsiaCup2018: India beat Pakistan by 8 wickets with 126 balls to spare. #INDvsPAK pic.twitter.com/2TV20ZdtK3
— ANI (@ANI) September 19, 2018
वही शानदार लय में दिख रहे रोहित शर्मा ने 12.4 ओवर में हसन अली को चौका लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की.रोहित ने वनडे करियर की 35वीं फिफ्टी 36 गेंदों में लगाई. हालांकि, अगले ही ओवर में शादाब की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके और शिखर के बीच पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने अर्धशतकीय पारी के दौरान 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मैच में हागंकांग को 26 रन से हराया था। वहीं पाकिस्तान की टूर्नामेंट में यह पहली हार है. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को आठ विकेट हराया था.