दुबई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के मैच में पाकिस्तान को निर्धारित 43.1 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने असरदार साबित नहीं हो सके. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बाबर आजम (47) और शोएब मलिक (43) ने बनाए. भारत को सबसे ज्यादा विकेट केदार जाधव ने दिलाए. उन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट लिए. मोहम्मद आमिर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत को 163 रन बनाने का लक्ष्य मिला है
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बाबर आजम ने बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन आजम और मलिक ने बनाए हैं. उनके अलावा कोई भी दहाई की रन संख्या पार नहीं कर सका है. यह भी-Video: मनीष पांडे ने बाउंड्री पर लिया ऐसा कैच, जिसने भी देखा कहा-वाह
#INDvsPAK: Pakistan all out for 162. India needs 163 runs to win #AsiaCup2018 pic.twitter.com/uwdgVr0tNC
— ANI (@ANI) September 19, 2018
शोएब मलिक ने 43 रनों का योगदान दिया. फहीम अशरफ ने अंत में 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया.
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह को दो और कुलदीप यादव को एक सफलता मिली. ज्ञात हो कि केदार जाधव पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में नंबर सात गेंदबाज के तौर पर आने के बाद तीन विकेट लिए हैं.