दुबई: एशिया कप में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच पांचवां और रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 39.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं. इससे पहले टीम इंडिया के स्विंग स्पेशलिस्ट ने अपने दूसरे ही ओवर में पाक के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. भुवी ने विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों उन्हें कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया.
भारतीय गेंदबाजों के सामने पाक की टीम पस्त नजर आ रही है. इसी बीच मनीष पांडे ने सरफराज अहमद का शानदार कैच पकड़ा जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे है. यह भी पढ़े-एशिया कप 2018: भारत-पाक मैच के दौरान बने हैं कई रिकॉर्डस, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी
What a catch @im_manishpandey #AsiaCup2018 #INDvPAK
Great going #TeamIndia pic.twitter.com/670JGILPLP
— Hrisheekesh Phule (@hrisheephule003) September 19, 2018
बता दें कि पांडे ने यह कैच दो किस्तों में पूरा किया. केदार जाधव की गेंद पर पांडे ने बाउंड्री के पास कैच पकड़ा. वह दौड़कर आ रहे थे इसलिए खुद को रोक नहीं पाए और रोप क्रॉस कर गए. लेकिन इससे पहले उन्होंने बॉल हवा में उछाल दी और दोबारा फील्ड में आकर कैच को पूरा करने में कामयाब रहे.
वही मैच में बुमराह के पहले दो ओवर मेडल जाने के बाद पाक टीम पर दबाव बढ़ गया, जिसका फायदा एक बार फिर भुवी को मिला.