भारत हो या चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट का जुनून लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है और अगर मैच भारत बनाम पाकिस्तान का हो तो यहां के लोग इसे देश और अपने आत्मसम्मान के साथ जोड़ लेते हैं. एशिया कप 2018 में ये दोनों टीमें एक बार फिर 19 सितंबर को आमने-सामने होंगी. ऐसे में लोगों का जुनून सातवें आसमान पर होगा. इस भिडंत से पहले भारत-पाक का मुकाबला एशिया कप में 11 बार हो चूका है जिसमें दोनों ही टीमों ने क्रमशः 5-5 मैच जीते हैं. वहीं एक मैच ड्राॅ रहा है.
आज के मैच से पहले अबतक हुए भारत-पाक मुकाबले में किस खिलाड़ी के नाम कौन सा रिकॉर्ड है ये हम आपको बताते है.
भारत-पाक मैच के दौरान किफायती गेंदबाज:
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने की है. दादा ने 1997 में हुए मुकाबले में 10 ओवर में सिर्फ 16 रन पर 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी. जिसकी बदौलत भारत ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया था. वही विपक्षी टीम के लिए पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ 47 पारियों में 60 विकेट लेकर सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाज रहे हैं .
सबसे ज्यादा रन
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने पाक के खिलाफ 67 पारियों में 40.09 की औसत से 2,526 रन बनाए हैं. एशिया कप में भारत के लिए जहां सबसे अधिक 971 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं वही पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 705 रन शोएब मलिक के नाम है.
एक पारी में सर्वाधिक रन
पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है. उन्होंने 2012 में खेले गए मैच में 183 रनों की पारी खेली थी. यह मैच सचिन तेंदुलकर का आखिरी मैच भी था.
शतक लगाने का रिकॉर्ड
भारत -पाक मुकाबले में भारत की ओर से जहां सर्वाधिक 5 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाये हैं, वहीं पाकिस्तान की तरफ से सलमान बट्ट ने भी 5 शतक जड़े हैं.
भारत और पाकिस्तान का रेकॉर्ड:
भारत और पाकिस्तान का रिकॉर्ड एशिया कप में काफी अच्छा रहा है. भारत ने एशिया कप में अब तक कुल 43 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 26 मैचों में उसने जीत दर्ज की है. जबकि 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पाकिस्तान ने 41 वनडे मैचों में 25 में जीत दर्ज की है और 15 मैचों में असफलता हाथ लगी है. वहीं एक मैच ड्राॅ रहा है.