शिखर धवन ने कहा- युवा खिलाड़ियों के आने से भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है
शिखर धवन (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने शुक्रवार को पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे खिलाड़ियों के आने से मिल रही प्रतिस्पर्धा को सराहा और कहा कि प्रतिस्पर्धा के कारण टीम में हर कोई सतर्क है. पृथ्वी शॉ ने अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था. शुभमन गिल को हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.

बता दें कि यह दोनों बल्लेबाज बीते साल न्यूजीलैंड में खेले गए अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. धवन ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ी बहुत जल्दी परिपक्व हो रहे हैं और इससे टीम में काफी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है. इससे हर कोई सतर्क है."

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2nd ODI 2019: रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए किया कमाल

धवन ने कहा, "पृथ्वी शॉ जिस तरह से टेस्ट टीम में आए और पहले मैच में शतक जमाया, इससे पता चलता है कि हमारी बेंच स्ट्रैंथ काफी मजबूत है. इसलिए हम 15 (खिलाड़ियों की टीम) में भी बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा हैं". अपनी फॉर्म पर धवन ने कहा कि वह पिछले मैच में 5,000 रन पूरा करने से खुश हैं. नेपियर में खेले गए पहले मैच में धवन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया में धवन अच्छी शुरुआत तो कर पा रहे थे लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे. उनसे जब वनडे को लेकर ऑस्ट्रेलिया में तकनीक में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की स्थितियां लगभग एक जैसी हैं. मुझे लगता है कि मैं अब अनुभवी खिलाड़ी हो चुका हूं. मैं यहां कुछ साल पहले आया था. इसलिए आप को पता है कि क्या करना है क्या नहीं. मुझे पता है कि मेरी तकनीक सभी विकेटों के हिसाब से अच्छी है."

यह भी पढ़ें- Republic Day 2019: 70वें गणतंत्र दिवस पर सचिन तेंदुलकर, चेतेश्वर पुजारा, राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत इन खिलाड़ियों ने देशवासियों को दी बधाई

शिखर धवन ने कहा, "मैंने विशेष तौर पर न्यूजीलैंड के लिए अपने फुटवर्क या तकनीक पर काम नहीं किया है. अगर किया भी होता तो मैं बताता नहीं. एक बार जब आप अनुभवी हो जाते हो तो आपका दिमाग शांत रहता है." बता दें कि भारत ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से मात दी थी. वहीं बे ओवल (Bay Oval) के मैदान पर मेजबान भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 90 रनों से हराया है. भारत न्यूजीलैंड के साथ हो पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर आगे है.