India vs New Zealand 2nd Test Match Day 2: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल स्टेडियम (Hagley Oval Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दो रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को पीछे छोड़ दिया है. जी हां बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के नाम फिलहाल 7227 रन है, वहीं विराट कोहली के नाम अब 7240 रन हो गए हैं.
विराट कोहली के पास मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को भी टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ने का मौका था, हालांकि वह महज पांच रनों से चूक गए. डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक 84 टेस्ट मैच खेलते हुए 155 इनिंग्स में 7244 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने इस दौरान 24 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 335 रन है.
बात करें स्टीव स्मिथ के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक 73 टेस्ट मैच खेलते हुए 131 इनिंग्स में 7227 रन बनाए हैं. स्मिथ ने इस दौरान 26 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं. स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 239 रन है.
विराट कोहली ने अबतक भारत के लिए 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान देश के लिए 27 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.