India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूरा किया छक्कों का शतक, मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर रचा नया इतिहास
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रोहित ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़ा जो 2272 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थे. वहीं पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के 2263 रन हैं.
बता दें कि रोहित शर्मा ने अपने 92वें T20 मुकाबले में यह रेकॉर्ड अपने नाम किया है. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज गप्टिल, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं ने 76 मुकाबलों में 33.91 के औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 2 शतकों और 14 अर्धशतकों के बदौलत 2272 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा T20 रन:
रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के चौथे ओवर में छक्का लगाकर अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय T20 छक्का लगाया. इस मैच में अपना तीसरा छक्का लगाते ही वो अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए. बता दें कि रोहित ने दूसरे T20 मैच में 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वो 29 गेंदों पर 50 रन के स्कोर पर आउट हो हुए. रोहित ने सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेला लेकिन गेंद गई सीधे टिम साउथी के हाथो में और भारत को पहला झटका लगा.
बता दें कि भारत की ओर से T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर नियमित कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं. कोहली का बल्लेबाजी औसत 49.25 का है और स्ट्राइक रेट 136.11 का है.