India vs New Zealand 2nd T20 2019: DRS पर विवाद, डेरिल मिशेल को आउट देनें के फैसले पर भड़के कीवी कप्तान केन विलियमसन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

India vs New Zealand 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को यहां डीआरएस प्रणाली पर एक बार फिर उस समय विवाद शुरू हो गया जब तीसरे अंपायर ने डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) को पगबाधा आउट दे दिया. इससे ‘खेल भावना’ पर भी चर्चा शुरू हो गयी. बता दें की न्यूजीलैंड के मिशेल का यह पदार्पण मैच था. कृणाल की गेंद पर विवादास्पद तरीके से वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए जबकि ‘हाटस्पाट’ से जाहिर था कि गेंद बल्ले से लगकर पैड से टकरायी.

मैदानी अंपायर ने पहले उन्हें पगबाधा आउट दिया था जिसके बाद उन्होंने कप्तान केन विलियमसन के कहने पर डीआरएस लिया. टीवी अंपायर शान हैग ने उन्हें आउट दिया जबकि गेंद बल्ले से लगकर गई थी.

टेलीविजन स्क्रीन पर यह साफ दिख रहा था कि गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से से टकरायी थी. हाटस्पॉट ने भी इस बात की पुष्टि की लेकिन तीसरे अंपायर हैग ने उन्हें आउट दे दिया. उस समय कमेंट्री बाक्स में बैठे कमंटेटरों ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी गलती है.’’ इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में विलियमसन और अंपायर से बात की.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का प्लान, वर्ल्ड कप में विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग के लिए उतार सकते हैं

मैदानी अंपायर ने हालांकि नियमों का पालन किया और मिशेल को मैदान से बाहर जाना पड़ा. मिशेल आउट होने से तभी बच सकते थे जब रोहित उन्हें वापिस बुला लेते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. कीवी टीम ने विवादित फैसले को सहजता से स्वीकार कर यह जता दिया कि उन्हें अकसर आईसीसी की ओर से खेल भावना का पुरस्कार क्यों दिया जाता है.