India vs New Zealand 2019: कीवी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा सकता है द्रविड़ का ये शिष्य, प्रैक्टिस के दौरान दिखाया ट्रेलर
पिछले साल अंडर 19 वर्ल्डकप भी न्यूजीलैंड में ही हुआ था. गिल ने 5 मैचों में 372 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा था.
India vs New Zealand 2019: ऑस्ट्रेलिया का किला फतह करने के बाद विराट के वीर न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं. टीम इंडिया को वहां 5 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं. वैसे, क्रिकेट के एक्सपर्ट इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया से मुश्किल मां रहे हैं क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हैं. बल्लेबाजी में रोस टेलर और केन विलियम्सन तो वहीं गेंदबाजी में टिम सऊदी और ट्रेंट बोल्ट भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. न्यूजीलैंड में कंडीशंस भी गेंदबाजों के लिए मददगार होती हैं.
बहरहाल, न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ अंडर 19 चैंपियन टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. न्यूजीलैंड के गेंदबाज गिल के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं. कोहली उन्हें पारी की शुरुआत में सरप्राइज की तौर में इस्तेमाल कर सकते हैं. हल ही में उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान नेट्स में जमकर पसीना बहाया.
बता दें कि पिछले साल अंडर 19 वर्ल्डकप भी न्यूजीलैंड में ही हुआ था. गिल ने 5 मैचों में 372 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा था.