IND vs NZ 1st Test Match Day 3: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे, बने भारत के छठवें सफल बल्लेबाज

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरी पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने नौ रन बनाते ही अपने ही टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs New Zealand 1st Test Match 2020 Day 3: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व मैदान (Basin Reserve Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरी पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नौ रन बनाते ही अपने ही टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को टेस्ट क्रिकेट में पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 188 इनिंग में 7212 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली के नाम अब 85 टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक 7220 रन हो गए हैं.

बता दें कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कोहली से आगे अब पांच बल्लेबाज हैं. जिसमें पहला नाम वीरेंद्र सहवाग का आता है. वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेलते हुए 180 इनिंग्स में 8586 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण 134 मैच खेलते हुए 225 इनिंग्स में 8781 रन, तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर 10122, चौथे नंबर पर राहुल द्रविड़ 13288 और पांचवें नंबर पर देश के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जो कि टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है उनका नाम आता है. सचिन ने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 इनिंग्स में 15921 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test Match Day 3: पहली पारी में 348 रन पर ऑल आउट हुई कीवी टीम, भारत के उपर 183 रन की बनाई बढ़त

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने फिलहाल 85 टेस्ट मैच खेलते हुए 7220 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 27 शतक और 22 अर्द्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11867 और T20 क्रिकेट में 2794 रन बनाए हैं.

Share Now

\