India vs New Zealand 1st T20 2019: न्यूजीलैंड ने पहले T20 मैच में भारत को 80 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेले पहले T20 मैच में मेजबान टीम ने भारत को 80 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए एम एस धोनी ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली.
India vs New Zealand 1st T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन (Wellington) के वेस्टपैक स्टेडियम (Westpac Stadium) में खेले पहले T20 मैच में मेजबान टीम ने भारत को 80 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए एम एस धोनी ने सर्वाधिक 39 रनों की पारी खेली. धोनी के अलावा शिखर धवन ने (29) रन, विजय शंकर ने (27) रन, कृणाल पंड्या ने (20) रन, रोहित शर्मा ने (1), ऋषभ पंत ने (4) रन, दिनेश कार्तिक ने (5) रन, हार्दिक पंड्या ने (4) रन, भुवनेश्वर कुमार ने (1) रन, युजवेंद्र चहल ने (1), खलील अहमद ने नाबाद (1) रनों का योगदान दिया.
मेजबान टीम के लिए टिम साउदी ने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 17 रन देकर तीन विकेट लिए. साउदी के अलावा लोकी फर्ग्युसन, ईश सोढी, और मिशेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए. डेरिल मिशेल को एक सफलता हाथ लगी.
इससे पहले मेजबान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर भारत के सामने 220 रनों का लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने मात्र 43 गेदों की अपनी पारी में सात चौके और छ छक्के की मदद से शानदार 84 रनों की पारी खेली. टिम सेफर्ट के अलावा कोलिन मुनरो ने (34), कप्तान केन विलियमसन ने (34), डेरिल मिशेल ने (8), रोस टेलर ने (23), कोलिन डि ग्रैंडहोम ने (3), मिशेल सैंटनर ने नाबाद (7), और स्कॉट कुगेलजिन ने नाबाद (20) रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या सबसे सफल गेंदबाज रहे. पंड्या ने 51 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किए. हार्दिक पंड्या के अलावा, खलील अहमद, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की.