
India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd T20I 2025 Match: India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd T20I 2025 Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 25 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. जबकि, टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त करना चाहेगी. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. England Announce Playing XI For IND vs ENG 2nd T20I: टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान, ब्रायडन कार्से को किया शामिल
पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 132 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 68 रनों की धुआंधार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से युवा स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए.टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 133 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 12.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर पांच चौके और आठ छक्के लगाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs ENG Head To Head)
बता दें कि अब तक दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 11 मुकाबले इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जो टीम इंडिया ने साल 2021 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाया था. सबसे कम टीम स्कोर 165 रन है.
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 21 मैचों में 39.93 की औसत और 135.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 648 रन बनाए हैं. विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 34.16 की औसत और 138.98 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 16 विकेट अपने नाम किए हैं.
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान जोस बटलर ने बनाए हैं. जोस बटलर ने टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 23 पारियों में 145.25 की स्ट्राइक रेट से 566 रन बनाए हैं. जोस बटलर के अलावा जेसन रॉय ने 15 मैचों में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 133.84 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में क्रिस जॉर्डन ने टीम इंडिया के खिलाफ 25.42 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. क्रिस जॉर्डन के अलावा आदिल राशिद ने 7.52 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं.
चेन्नई में कैसा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन
बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2018 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आखिरी बार मुकाबला खेला था, वहीं इस मैदान पर अब तक हुए 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया ने एक में जीत हासिल की है तो वहीं एक मुकाबले में उन्होंने हार का सामना किया है. साल 2012 में टीम इंडिया ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था. उस मुकाबले में टीम इंडिया को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पिछला और आखिरी मुकाबला साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत हासिल हुई थी.