इन 2 खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बार एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट लिए हैं
क्रिकेट (प्रतीकात्मक तस्वीर) (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली, 16 फरवरी: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला चेन्नई (Chennai) स्थित एम.ए. चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 106 रन की शतकीय पारी खेली. अश्विन ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 148 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्का लगाया.

इससे पहले अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 43 रन खर्च कर पांच विकेट भी चटकाए थे. उन्होंने मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज डोम सिबली, डैन लॉरेंस, उपकप्तान बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अपना शिकार बनाया. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम खिलाड़ियों ने एक मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व के ऐसे दो खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्होंने सर्वाधिक बार एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng 2nd Test Day 3: तीसरे दिन का खेल समाप्त, मैच के दौरान अश्विन और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड

इयान बॉथम (Ian Botham):

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इयान बॉथम ने टेस्ट क्रिकेट में एक टेस्ट मैच में शतक और पांच या से अधिक विकेट लेने का कारनामा पांच बार किया है. बॉथम ने पहली बार यह कारनामा साल 1978 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया. उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए. इसके पश्चात् उन्हें जब गेंदबाजी करने का मौका मिला तो उन्होंने पांच बहुमूल्य विकेट भी झटके. इसके पश्चात् उन्होंने दूसरी बार यह कारनामा पाकिस्तान फिर इंडिया, ऑस्ट्रेलिया और पुनः न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहराया.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में यह कारनामा तीन बार किया है. अश्विन ने दो बार वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और एक बार इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test 2021: फिर पुराने रंग में नजर आए Rishabh Pant, देखें कैसे मैदान में Washington Sundar की ली चुटकी

बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जानें तक 76 टेस्ट मैच खेलते हुए 142 पारियों में 392 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 बार पांच और 18 बार चार विकेट लेने का कारनामा किया है. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 2626 रन बनाए हैं.