India vs England 5th Test Rishabh Pant Century Highlights Video: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में ऋषभ पंत का धमाका देखने को मिला है. पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक जड़ दिया. पंत ने शतक बनाने के लिए महज 89 गेंदें ली और 15 चौका और एक छक्का लगाया. ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा. पंत को जो रूट ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. ऋषभ ने 111 गेंदों की पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए.
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ऋषभ पंतअपना पांचवां शतक बनाया, उन्होंने 111 गेंदों में 146 रन की आक्रमक पारी खेलते हुए कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 24 साल के पंत ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया.
In a league of his own today 🤩@RishabhPant17 dazzled with a magnificent century to pull 🇮🇳 out of dire straits on Day 1️⃣
Catch all the action on #SonyLIV now! Click here 👉 https://t.co/FinRw3haKE#ENGvsINDonSonyLIV #ENGvIND pic.twitter.com/8Rz898PHNP
— SonyLIV (@SonyLIV) July 1, 2022
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले दिन पंत ने 19 चौके और चार छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्कों को भी पूरा कर लिया.
सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय
- ऋषभ पंत- 24 साल, 271 दिन
- सचिन तेंदुलकर- 25 साल
- सुरेश रैना- 25 साल, 77 दिन
बता दें कि पंत से पहले भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज रह चुके हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाए थे, वहीं पंत ने 24 साल, 271 दिनों में मील का पत्थर हासिल किया. इसके अलावा सुरेश रैना इस मामले में दूसरे नंबर पर थे.