India vs England, 3rd Test Match 2025 Toss Winner Prediction: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 83 ओवर में छह विकेट खोकर 427 रनों पर घोषित कर दी. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 608 रन बनाने थे. दूसरी पारी में 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 68.1 ओवरों में 271 रन बनाकर सिमट गई. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match 2025 Toss Prediction: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला आज यानी 10 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lords) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने नया इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 337 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. अब तीसरे में दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी. लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो सकता हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: India vs England, 3rd Test Match Winner Prediction: इंग्लैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
दूसरे टेस्ट मैच का हाल
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहली पारी में टीम इंडिया 151 ओवरों में 587 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 269 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 89.3 ओवर में 407 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा नाबाद 184 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 138 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 52 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, टीम इंडिया को महज 36 मुकाबलों में जीत मिली हैं. बाकी ड्रॉ रहे हैं. लेकिन अगर इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो हालत और भी खराब है. टीम इंडिया अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 10 टेस्ट मैच ही जीत पाई है. जबकि, 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 83 ओवर में छह विकेट खोकर 427 रनों पर घोषित कर दी. इंग्लैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 608 रन बनाने थे. दूसरी पारी में 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 68.1 ओवरों में 271 रन बनाकर सिमट गई. दोनों टीमों के बीच अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी. इस बीच दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
टॉस का महत्त्व
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच अक्सर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा फायदा मिलता है. पिच पर अच्छी खासी घास होने की वजह से गेंद दोनों तरफ स्विंग होती है ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर ये मुकाबला खेले तो दोनों टीमों को काफी फायदा मिल सकता है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 310 रन है. वहीं इस मैदान पर आज तक 344 रनों से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं हुआ है. इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलती हैं. हालांकि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड में कौन होगा टॉस का बॉस? (IND vs ENG Toss Winner Prediction)
इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में इंग्लैंड ने सात टॉस जीते हैं जबकि भारत ने तीन टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में भारत टॉस जीत सकती हैं. टॉस की भविष्यवाणी पिछले टॉस परिणामों पर आधारित है.
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज.
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.