India vs Bangladesh 2nd Test: बांग्लादेश के लिए अच्छी खबर, कानपुर टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध हैं शाकिब अल हसन
शाकिब का चयन के लिए उपलब्ध होना बांग्लादेश के लिए राहत की खबर है. यह स्टार ऑलराउंडर बुधवार को कानपुर में बांग्लादेश के अभ्यास प्रशिक्षण सत्र में शामिल था. चेन्नई में पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी खराब था, जहां उन्होंने भारत की पहली पारी के 53वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं की और बहुत महंगे भी साबित हुए थे.
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (27 सितंबर) से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए शाकिब अल हसन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. बांग्लादेश के मुख्य कोच ने इसकी पुष्टि की है. मेहमान टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. Virat Kohli Stats Againts Bangladesh In Test: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें किंग के 'विराट' आंकड़ें
शाकिब का चयन के लिए उपलब्ध होना बांग्लादेश के लिए राहत की खबर है. यह स्टार ऑलराउंडर बुधवार को कानपुर में बांग्लादेश के अभ्यास प्रशिक्षण सत्र में शामिल था. चेन्नई में पहले टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी खराब था, जहां उन्होंने भारत की पहली पारी के 53वें ओवर तक गेंदबाजी नहीं की और बहुत महंगे भी साबित हुए थे.
शाकिब उंगली की चोट से जूझ रहे थे. तब बांग्लादेश के बल्लेबाजी कोच ने कहा था कि उन्हें चेन्नई में इसकी जानकारी नहीं थी. अब टीम के मुख्य कोच ने कानपुर में भी उस बात को दोहराया है.
उन्होंने कहा, "मैंने शाकिब के चोट के बारे में आधिकारिक तौर पर अपने फिजियो या किसी से भी ऐसा कुछ भी नहीं सुना है. वह अभी भी चयन के लिए उपलब्ध हैं."
शाकिब ने चेन्नई की पहली पारी में आठ ओवर में 50 रन और दूसरी पारी में 13 ओवर में 79 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया. बांग्लादेश की 280 रन की हार में उन्होंने 32 और 25 रन बनाए.
दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे बांग्लादेश को बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन की जरूरत है. कानपुर की परिस्थितियां मदद कर सकती हैं, क्योंकि पिच के चेन्नई की तुलना में यहां ज्यादा बेहतर होने की संभावना है.
ऐसा अनुमान है कि चेन्नई में सतह से मिली उछाल की तुलना में ग्रीन पार्क की पिच अधिक सपाट होगी और टेस्ट के आगे बढ़ने के साथ ही उछाल भी कम होती चली जाएगी. चेन्नई की लाल मिट्टी वाली पिच पर नियमित उछाल देखने को मिली थी और इसी वजह से दोनों टीमें तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ मैदान में उतरी थीं. भले ही पिच पर अधिक टर्न नहीं मिल रही थी, लेकिन स्पिनर्स के लिए उछाल पर्याप्त थी. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने इसकी मिसाल भी पेश की और बांग्लादेश की दूसरी पारी में दोनों ने मिलकर नौ विकेट चटकाए.
एक तरफ भारत की नजर ये मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, जबकि मेहमान टीम हर हाल में कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी. सीरीज जीत के साथ रोहित ब्रिगेड के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है, जिसमें टीम और व्यक्तिगत रिकॉर्ड शामिल है.