Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 4 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज यानी 30 सितम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे. बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक 40 रन और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से आकाश दीप 2 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट झटके. फिलहाल चौथे दिन खेल होने की संभावना हैं. टीम इंडिया मेहमान टीम को जल्दी आउट करना चाहेगी. यह भी पढें: Australia Beat England, 5th ODI Match Video Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दी करारी, DLS नियम से 49 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का हाइलाइट्स
बता दें की वेदर डॉट कॉम के अनुसार, चौथे दिन के लिए मौसम पूर्वानुमान (Kanpur Weather Today) में बारिश की केवल 24 प्रतिशत संभावना है. जबकि सोमवार को बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस बीच, मैच के दौरान तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
भारत बनाम बांग्लादेश दुसरे मैच के चौथे दिन दिन कब खेला जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल 30 सितम्बर सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स नेटवर्क 18 पर उपलब्ध होगा. ऐसे में फैंस दूसरे टेस्ट मैच को स्पोर्ट्स18 1, स्पोर्ट्स18 1 HD और स्पोर्ट्स18 2 चैनल पर देख सकतें हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्द होगी. इसके अलावा आगामी सीरीज के पल-पल की जानकारी आप लेटेस्टली की वेबसाइट पर देख सकते हैं..
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालेद अहमद