India vs Australia ODI Series 2019: भारतीय वनडे टीम में लोकेश राहुल की हुई वापसी, भुवनेश्वर कुमार को मिलेगा आखिरी तीन मैचों में मौका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

India vs Australia ODI Series 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच घरेलु मैदान पर खेले जानें वाले वनडे सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का अनाउंसमेंट हो गया है. जी हां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई है. वहीं उपकप्तान के रूप में रोहित शर्मा कमान संभालेंगे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 2 मार्च को हैदराबाद में होगी, वहीं दूसरा वनडे 5 मार्च को नागपुर, तीसरा वनडे 8 मार्च को रांची, चौथा वनडे 10 मार्च को मोहाली और आखिरी वनडे 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रमोशनल ट्वीट कर फसें कप्तान विराट कोहली, लोगों ने लगाई क्लास

पहले और दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, लोकेश राहुल.

तीसरे, चौथे और पांचवे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल.

यह भी पढ़ें- India vs Australia T20 Series 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ अनाउंसमेंट, कप्तान विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

बता दें कि विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद 23 मार्च से आईपीएल (IPL) का आयोजन होगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी.