India vs Australia: टिम पेन ने ऋषभ पंत पर कसा तंज, कहा- बिग बॉस धोनी की वापसी हो चुकी है, और तुम बाहर...
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं.
India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं. बता दें कि पहली पारी आधार पर भारतीय टीम ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के उपर 346 रनों की बढ़त ले ली है. भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में जल्द समेटने का कार्य जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह इस मैच में 6 विकेट चटकाए हैं, जिसमें मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, टिम पैन, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड उनका शिकार बनें.
भारतीय टीम जब अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आई तो भारतीय बल्लेबाजों का भी बुरा हाल रहा. जी हां ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय टॉप आर्डर को हिलाकर रख दिया और देखते ही देखते भारतीय टीम 44 रन पर पांच विकेट गवाकर संघर्ष कर रही है. फिलहाल मैदान पर रोहित शर्मा 18 गेंद पर 5 रन और ऋषभ पंत 12 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- India vs Australia 3rd Test: जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलियाई पारी 151 पर सिमटी
इसी दौरान जब मैदान पर युवा भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने उनके खिलाफ उग्र शब्दों का प्रयोग किया. जी हां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को विकेट के पीछे कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि युवा बल्लेबाज पंत को भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है, वहीं भारतीय टीम में धोनी की वापसी हो चुकी है. उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को सुझाव दिया है कि उन्हें बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलना चाहिए.