India vs Australia 3rd T20 2018: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की T20 श्रृंखला का तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 23 गेदों में 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करने में कामयाब रही. इस पारी के लिए कप्तान आरोन फिंच ने 28 रनों का योगदान दिया वहीं सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट 33 ने बखूबी उनका साथ दिया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर के पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने क्रुणाल पांड्या की गेंद को हवा में उड़ाया जिसके निचे भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा थे. लोगों को लगा रोहित शर्मा आसानी से यह कैच पकड़ लेंगे, लेकिन उपकप्तान के हाथ से यह कैच फिसल गया. बाद में शिखर धवन ने गेंद को उठाकर विकेटकीपर के पास फेका. अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए यह कैच टपकाना भारी पड़ सकता है.
फ़िलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 164 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है. रोहित शर्मा ने 11 गेदों में 23 रन और शिखर धवन ने 21 बॉल में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.