India vs Australia: लोकेश राहुल का लगतार फ्लॉप प्रदर्शन जारी, दूसरी पारी में जीरो पर हुए आउट
लोकेश राहुल: (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने यहां ऑप्टस स्टेडियम पर भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी में 243 रनों पर आल आउट हो गई. पहली पारी में मिले 43 रन की बढ़त के आधार पर अब भारत के सामने 287 रन का लक्ष्य है. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर 6 अहम विकेट चटकाए.

भारतीय पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल और मुरली विजय की जोड़ी को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने लोकेश राहुल को आउट कर भारत को पहला झटका दिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल इस पारी में खाता भी नही खोल पाए. वहीं पहली पारी में लोकेश राहुल 2 रन बनाकर जोस हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बनें थे.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जमकर चल रहा है बल्ला, भारत के उपर मंडराया हार का खतरा

मेजबान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा 72 सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा कप्तान टिम पेन ने 37, एरॉन फिंच ने 25, मार्कस हैरिस ने 20, शॉन मार्श ने 5, पीटर हैंडसकोंब ने 13, टेविस हेड ने 19, पैट कमिंस ने एक, मिशेल मार्श ने 14 रनों का योगदान दिया. जोश हेजलवुड 17 रन बनाकर नाबाद रहे.