India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में बने ये प्रमुख रिकार्ड्स, पढ़ें एक नजर में
विराट् कोहली & महेंद्र सिंह धोनी ( photo credit-PTI)

India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के शानदार शतक के बदौलत कंगारू टीम ने भारत को दो मैचों की T20 सीरीज में सात विकेट से रौंदते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. मेहमान टीम के लिए इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने निभाई. जी हां आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 55 गेदों में नौ छक्के और सात चौकों की मदद से शानादर 113 रनों की शतकीय पारी खेली.

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा था. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल, कप्तान विराट कोहली और धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की. जी हां इस मैच में लोकेश राहुल ने 47 रन, कप्तान विराट कोहली ने 72, और धोनी ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इनके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 14 रन, ऋषभ पंत ने 1 और दिनेश कार्तिक ने 8 रनों का योगदान दिया. इस दौरान कई सारे रिकॉर्ड बनें जो इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीदों को सम्मान में भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को किया स्थगित

1- भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारत की भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज हार. इससे पहले भारत ने भारत में कोहली की कप्तानी में 14 सीरीज जीते थे और एक ड्रॉ किया था.

2- विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी T20 अंतरराष्ट्रीय में 50 छक्के लगाने वाले भारत के चौथे और पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा, युवराज सिंह और सुरेश रैना ने बनाया था.

3- कंगारू टीम ने पहली बार भारत को T20 सीरीज में हराया है. भारत की भारत में सिर्फ चौथी सीरीज हार और अक्टूबर, 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारने के बाद पहली सीरीज हार है.

4- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा अर्धशतक लगया, और T20 अंतरराष्ट्रीय में एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के कुसल परेरा के नाम था. परेरा ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच अर्धशतक लगाए हैं.

5- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का आज तीसरा T20 अंतरराष्ट्रीय शतक रहा, और इस मामले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो की उन्होंने बराबरी कर ली है. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम चार शतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd T20 2019: कप्तान विराट कोहली और धोनी की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 191 रनों का लक्ष्य

6- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है. जी हां दोनों बल्लेबाज के नाम अब 223 चौके दर्ज हैं.

7- भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने आज पहली बार T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक साथ ओपनिंग की.

8- पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

बता दें कि आज मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम इंडिया के बल्लेबाजी की स्तम्भ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया. जी हां वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.