India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम को 8 रनों से हराते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम द्वारा दिए गए 251 रनों के लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. मेहमान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 37, उस्मान ख्वाजा ने 38, शॉन मार्श ने 16, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 48, ग्लैन मैक्सेवल ने 4, मार्कस स्टोइनिस ने 52, एलैक्स कैरी ने 22, नाथन कल्टर नाइल ने 4, पैट कमिंस ने 0, नाथन लॉयन ने नाबाद 6 और एडम जाम्पा ने 2 रनों का योगदान दिया.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. कुलदीप यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और केदार जाधव ने क्रमशः एक-एक विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के शानदार 116 रनों के बदौलत मेहमान टीम के सामने 48.2 ओवरों 10 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का लक्ष्य रखा था. मेहमान टीम के लिए इस मैच में पैट कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. कमिंस के अलावा एडम जाम्पा ने दो, नाथन कल्टर नाइल ने एक, ग्लैन मैक्सेवल ने एक और नाथन लॉयन ने एक विकेट लिए.